
कल मैने कुछ लिख डाला था
और तुम पढ़ने वाले थे
प्रेम की गागर को
समंदर में उड़ेलने वाले थे।
महकती फिजाओं में
प्यार की वादियों में
मैं मचलती सकुचाती आगे बढ़ी
और तुम भी बढ़ने वाले थे
बाहों में सारी कायनात समेटने वाले थे
पर तभी वक्त की ठोकर से
ये हंसीन सपना टूट गया
किनारे तक पहुंच कर कोई
मझधार में डूब गया
पर जीवन भर के लिए एक
कसक छोड़ गया।
No comments:
Post a Comment